रेल हादसे के घायलों से मिलने के बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 'जांच के दिए निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी'
Pm Modi on Balasore Train Accident: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल पर जाकर समीक्षा की. इसके बाद वह घायलों से मिलने अस्पताल भी गए. अस्पताल से निकले के बाद पीएम मोदी ने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की है. इसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए. घायलों से मिलने के बाद पीएम ने कहा है कि उन्होंने इस घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा भी दी जाएगी. इससे पहले पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ रेल दुर्घटना पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी.
PM Modi on Balasore Train Accident: सख्त से सख्त दी जाएगी सजा
अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.' अस्पताल से सामने आए वीडियो में पीएम घायलों के पास जानकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं.
PM Modi on Balasore Train Accident: पीएम ने कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य मंत्री से की बात
पीएम मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे बहाली कार्य की समीक्षा की. उन्होंने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Balasore Train Accident Death Toll: 288 लोगों की मौत
भारतीय रेलवे के अनुसार दोपहर 2 बजे तक ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. 747 लोग घायल हुए हैं. 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल और मालगाड़ी टकरा गई है. पिछले दो दशक में इसे सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है. रेलवे ने हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.