Odisha, Balasore Rail Accident, Train Cancellation, Short Termination and Routes Divert: ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे के एक हफ्ते बाद  खड़कपुर डिविजन के खड़कपुर-भद्रक सेक्शन के बहानागा रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम जारी है. 10, 11 और 12 अप्रैल को कुल 48 ट्रेनें कैंसिल हो गई है. वहीं, खड़कपुर-भद्रक मेमू स्पेशल ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस 11 और 12 जून 2023 डायवर्ट की गई है. शुक्रवार, दो जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गए थे. इस हादसे में अभी तक 275 लोगों की जान चली गई है.

Train Cancellation List: 10 और 11 जून को रद्द होने वाली ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जून 2023 को मंगलौर सेंट्रल-संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22852) कैंसिल रहेगी. 11 जून को शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18045), पटना-पुरी स्पेशल (08440), कोलकाता-पुरी स्पेशल (03101), हावड़ा-पुदुचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12867), पुरी-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12888), संभलपुर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20832), पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18410), पुरी-भंजपुर स्पेशल (08012), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस (12842), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22808), हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18046), तिरुपति-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस (20890) रद्द रहेंगी.

Train Cancellation List: 12 जून को दो दर्जन ट्रेनें रद्द

 

12 जून यानी सोमवार को दो दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी. रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर इस तरह है: 

ट्रेन संख्या

ट्रेन नाम
12891 भांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन
08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल ट्रेन
22863   हावड़ा- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलोर एक्सप्रेस
12277 हावड़ा- पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
12665 हावड़ा-कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18043 हावड़ा भद्रक एक्सप्रेस
08415   जालेश्वर-पुरी मेमू एक्सप्रेस
18021   खड़कपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
18037   खड़कपुर-जाजपुर केओंझर रोड एक्सप्रेस
12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस
18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
22841  संतरागाछी- तंबाराम एक्सप्रेस
18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
18038 जाजपुर-केओंझार रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस
12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल
12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस
08416 पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल
03102 पुरी-कोलकाता स्पेशल
12892 पुरी-बांगरीपोसी एक्सप्रेस
18022 खुर्दा रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस
08412 भुवनेश्वर बालासोर स्पेशल ट्रेन
12839  हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
20831 शालीमार-संभलपुर एक्सप्रेस
12887 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
07046  सिकंदराबाद-डीब्रूगढ़ एक्सप्रेस
07030 सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस
22856 तिरुपमति- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12882 पुरी-शालीमार गरीब रथ
18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Train Short Termination List: ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

12 जून 2023 को चलने वाली खड़कपुर-भद्रक मेमू (08063) बालासोर में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. भद्रक-खड़कपुर मेमू (08064) बालासोर से शॉर्ट ऑरिजनेट होगी. 11 और 12 जून को चलने वाली योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) आईबी-झारसुगोड़ा रोड-संबलपुर रूट पर डायवर्ट की गई है. 11 और 12 जून 2023 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477)  संबलपुर-झारसुगोड़ रूट्स पर चलेगी.