Indian Railways: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों परेशान कर रखा है. ऐसे में बिजली की खपत इन मौसम में बढ़ जाती है. जिसके लिए बिजली घरों में ज्यादा बिजली उत्पादन के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता होती है. बिजली घरों में कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने जानकारी दी कि कोयला आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों को बराबर रास्ता मिले, इसके लिए 8 ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल कर दिया. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.

ट्वीट कर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीआरएम मुरादाबाद (DRM Moradabad NR) ने बताया कि जैसा कि सभी विदित है कि गर्मी आने के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है और बिजली घरों में कोयला की कमी न हो तथा बिजली घरों तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. 

 

उन्होंने आगे कहा कि कोयला के सुगम तथा तीव्र गति से परिवहन हेतु भारतीय रेल (Indian Railways) कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित कर रहा है. इसी कारण उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

1. 22453 - (लखनऊ-मेरठ सिटी) -  इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

2. 22454 - (मेरठ सिटी-लखनऊ) - इस ट्रेन को 25.05.2022 से लेकर 03.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

3. 14308 - (बरेली-प्रयागराज) - इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

4. 14307 - (प्रयागराज-बरेली)- इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

5. 04379 - (रोजा-बरेली) - इस ट्रेन को 25.05.2022 से लेकर 03.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

6. 04380 - (बरेली-रोजा) - इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.

7. 05331 - (काठगोदाम-मुरादाबाद) - इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है. 

8. 05332 - (मुरादाबाद-काठगोदाम) - इस ट्रेन को 24.05.2022 से लेकर 02.06.2022 तक कैंसिल किया गया है.