यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 11 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाये जायेंगे. इस कारण अब ट्रेन में कंफर्म सीट मिलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.  11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवम्बर, से तथा बलिया से 17 नवम्बर से  कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.  3AC के 1 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाये जाएंगे.  एल.एस.एल.आर.डी.का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, 3AC  के 6, 2 AC का 1 तथा स्लीपर कोच के 9 कोच लगाए जाएंगे.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे 22 कोच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11069/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 नवम्बर, से तथा छपरा से 25 नवम्बर, से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाये जाने के साथ  एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6. वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा स्लीपर क्लास के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

LTT-गोरखपुर-LTT एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे कुल 22 कोच

11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवंबर, से तथा गोरखपुर से 26 नवम्बर,से 3AC के 1 कोच की जगह जनरल सेकंड क्लास का 1 कोच लगाये जाने के साथ एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6. वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा शयनयान श्रेणी के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

  • 12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 नवम्बर, से तथा बनारस से 22 नवम्बर, से  एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, पेन्ट्रीकार का 1, 3AC के 6, 2AC के 1, 1 AC के एक कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. 
  • 11079/11080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 नवंबर, से तथा गोरखपुर से 16 नवंबर, से  जनरेटर सह लगेज यान के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, 3AC के 6, 2AC का 1 तथा स्लीपर के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
  • 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 नवम्बर, से तथा गोरखपुर से 15 नवंबर से जनरेटर सह लगेज यान के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, 3AC के 6, 2AC का 1 तथा शयनयान श्रेणी के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे

12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर, से तथा गोरखपुर से 16 नवंबर से स्लीपर के 1 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाये जाने के साथ  जनरेटर सह लगेज यान का 1, एल.एस.एल.आर.डी. का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, 3AC के 6, 2AC के 2 तथा शयनयान श्रेणी के 7 तथा पेन्ट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.