NMRC Aqua Line Holi Timings: नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्री ध्यान दें! होली के मौके पर 25 मार्च को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर यात्री सेवाएं दोपहर दो बजे से शुरू होंगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन 15 मिनट की सामान्य अवधि पर उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो पर यात्री सेवाएं दोपहर ढाई बजे से शुरू करने की घोषणा की है. 

NMRC Aqua Line Holi Timings: एनएमआरसी के अधिकारी ने कहा, दो बजे तक उपलब्ध नहीं होगी सेवाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा, 'होली के अवसर पर - 25 मार्च, 2024 (सोमवार) दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.' वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, 'मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशन से दोपहर दो बजे शुरू होंगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी.' नोएडा में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मेजेंटा लाइन दोपहर ढाई बजे से ही शुरू होगी.

NMRC Aqua Line Holi Timings: 29.7 किलोमीटर लंबी है एक्वा लाइन, कुल 21 स्टेशन 

नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन 29.7 किलोमीटर है. अक्वा लाइन में कुल 21 स्टेशन हैं. इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया था,'होली के त्योहार के दिन,25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रेपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.' 

NMRC Aqua Line Holi Timings: ITO, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन एक बार फिर खुले

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किए गए आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को एक दिन बाद शनिवार को यात्रियों के लिए पुन: खोल दिया गया.  डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘आईटीओ मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन अब प्रवेश/निकास के लिए खुले हैं.’