ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन के बीच बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन
Noida Sector 142 to Botanical Garden Metro section: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो लाइन के डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है.
Noida Sector 142 to Botanical Garden Metro section: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बताया कि बोर्ड की 38वीं बैठक में नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो लाइन के डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी गई है. इस मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद पैसेंजर्स मैजेंटा लाइन के जरिए सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के T1 तक आराम से जा सकते हैं. बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे राज्य और केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
एक प्रेस नोट में NMRC ने बताया कि बोर्ड ने सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलाने को लेकर दाखिल DPR (डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ रुपये है.
बनेंगे 8 नए स्टेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMRC ने बताया कि सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो लाइन के इस प्रोजेक्ट में कुल 8 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इस मेट्रो लाइन की अनुमानित लंबाई 11.56 किमी है.
- बॉटनिकल गार्डन
- नोएडा सेक्टर 44
- नोएडा ऑफिस
- नोएडा सेक्टर 97
- नोएडा सेक्टर105
- नोएडा सेक्टर108
- नोएडा सेक्टर 93
- पंचशील बालक इंटर कॉलेज
इन लोगों को होगा फायदा
NMRC ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि इस प्रोजेक्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वाले पैसेंजर्स को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी. शुरुआती चरणों में इससे करीब 80 हजार सवारियों के आने की उम्मीद है. इस मेट्रो लाइन से सेक्टर 44, 45, 97,99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सर्विस मिलेगी.
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के माध्यम से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर जाना भी आसान होगा और आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक की भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इस मेट्रो लाइन के बाद पैसेंजर्स को बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन और बसों के बीच इंटरचेंज करना आसान होगा.
04:19 PM IST