सफर में मोबाइल की बैटरी डेड होने का टेंशन हुआ खत्म, नोएडा मेट्रो किराए पर देगी पावर बैंक
Noida Metro Mobile Power Bank: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने अपने सभी पैसेंजर्स के लिए नोएडा मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पावर बैंक को देने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए उन्हें 50 रुपये किराया देना होगा.
Noida Metro Mobile Power Bank: अब बीच सफर में मोबाइल की बैटरी खत्म होने को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने अपने सभी पैसेंजर्स के लिए नोएडा मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पावर बैंक को देने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए उन्हें 50 रुपये किराया देना होगा. इस नई सर्विस के जरिए पैसेंजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करना आसान होगा.
इस सुविधा का शुभारंभ सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम. ने किया. यह सुविधा ए3 चार्ज द्वारा प्रदान की जाएगी, जो दिल्ली-एनसीआर स्थित कंपनी है. यह ऑन-द-गो चार्ज सेवा प्रदान करती है. यात्री पोर्टेबल पावर बैंकों के माध्यम से अपने फोन को चलते-फिरते चार्ज कर सकते हैं.
देना होगा कितना किराया
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 50 रुपए सदस्यता शुल्क देना होगा. इसके बाद इसमें कई प्लान हैं, जो लेकर यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं. जिनमें 50 रुपए देकर स्वैप प्लान राशि के साथ दो दिनों की वैधता मिलेगी. साप्ताहिक योजना के लिए 99 रुपए स्वैप योजना राशि के साथ 7 दिनों की वैधता मिलेगी. मासिक प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ 199 रुपए में मिलेगा.
साल भर का प्लान भी उपलब्ध
इसके अलावा प्रो प्लान एक वर्ष की वैधता के साथ 900 स्वैप प्लान 999 रुपए में मिलेगा. यात्रियों को बस ऐप डाउनलोड करना होगा, ए3 चार्ज मशीनों पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद योजना चुनें और "चलते-फिरते" पावर बैंक सेवाओं का उपयोग करने के लिए तैयार हो जाएं.
आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, ए3 चार्ज ने नोएडा मेट्रो के साथ मिलकर सभी 21 मेट्रो में तीन ए3 चार्ज मशीनें लगाई हैं. लोग यात्रा के दौरान इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं और चलते-फिरते अपने उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं.