Delhi Metro: 31 दिसंबर को भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एक नया दिशा निर्देश जारी किया है. जानकारी के अनुसार, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) से रात 9 बजे के बाद बाहर यात्रियों को बाहर निकलने पर पाबंदी होगी. हालांकि, वहां से चलने वाली अंतिम ट्रेन तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. नए साल के जश्न में होने वाली भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर दी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा यात्रियों को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी और सभी एग्जिट गेट बंद रहेंगे. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से स्टेशन से लास्ट ट्रेन के जाने तक यात्री को प्रवेश की अनुमति दी गई है.कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कनॉट प्‍लेस और आसपास के इलाकों में भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

24 घंटे में 243 नए मामले आए सामने भारत में शुक्रवार को कोरोना के 243 नए मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,699 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत है. लोगों को तेजी से दी जा रही वैक्सीन मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,13,080 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहा मरीजों की संख्या में 57 की वृद्धि हुई है. बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर बनी हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 220.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.