New Vande Bharat Train Route: अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, रेलवे भी भक्तों को अयोध्या तक पहुंचाने के लिए अपनी तैयारियों में लगी हुई है. दिल्ली से अयोध्या के बीच बहुत जल्द एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को एक साथ कई सारी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ये ट्रेन अयोध्या से दिल्ली के अलावा, वैष्णो देवी से दिल्ली और अमृतसर से दिल्ली जैसे रूट्स पर चलेंगी. 

इन नए रूट्स पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से इन शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. 

  • अयोध्या - आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • वैष्णो - देवी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • कोयंबतूर - बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • जालना - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चली वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने अभी सोमवार को वाराणसी-नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाया था. 2019 में बनारस-नई दिल्ली के बीच ही पहली वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया था. पीएम मोदी ने इसके अलावा एक और पैसेंजर ट्रेन और 2 मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाया था. 

वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस केवल मंगलवार को छोड़कर हर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में  दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.