New Delhi Railway Station: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसी किसी घटना को होने से रोकने के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) और दिल्ली रेल मंडल ने बड़ा कदम उठाया है. दिवाली और छठ जैसे त्योहार के पहले स्टेशन पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म में एंट्री लेने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली और छठ पर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो इस ताजा अपडेट को जरूर जान लें. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कहां से करें एंट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि त्योहारों पर पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. 

  1. फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म 16 का प्रवेश बंद है.
  2. प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री, कृपया केवल अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश करें.
  3. जनरल टिकट वाले अनारक्षित यात्रीगण केवल अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ (Green Path) गेट नंबर 12 से ही प्रवेश करें
  4. प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए कृपया गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करें.
  5. DMRC मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 2 तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है.

 

उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली मंडल ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) और आनंद विहार पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू किया है.."

स्टेशन पर किए गए ये उपाय

इसमें कहा गया, "नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के परिचालित क्षेत्र में अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पूछताछ काउंटर, खानपान सेवाएं, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है."