गार्ड की सजगता से टला बड़ा रेल हादसा, बाल-बाल बची दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
Rajdhani Express: दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को एक तेल टैंकर के गार्ड की सक्रियता के चलते दुर्घटना का शिकार होने से बच गई.
Rajdhani Express: बीते कुछ दिनों में हो रहे लगातार ट्रेन हादसों के बीच सोमवार को एक और बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को एक तेल टैंकर के गार्ड की सक्रियता के चलते दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. यह घटना एनजेपी से ढाई किलोमीटर दूर साहूडांगी के पास हुई. घटना से राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में दहशत फैल गयी है.
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
मामले की खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक सिग्नल फेल होने के कारण ऐसा हुआ. भारतीय रेलवे ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
सिग्नल की खराबी का मामला
बता दें कि ऑटोमैटिक ब्लॉक सिस्टम में चलने वाली ट्रेनें ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का पालन करती हैं. इस सिस्टम में हर 1 किलोमीटर पर 1 सिग्नल होता है. ऐसे में जब एक ट्रेन रूकती है, तो उसके पीछे चल रही ट्रेन को उस गाड़ी से पीछे रोक दिया जाता है.
मालगाड़ी के लोको में आई खराबी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सोमवार को जो मामना हुआ है, उसमें एक मालगाड़ी एनजेपी-एबीएफसी स्वचालित खंड पर दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से आगे चल रही थी. आगे चल रही लोगो में खराबी के कारण मालगाड़ी को रास्ते में रोकना पड़ गया. जिसके बाद पीछे चल रही राजधानी एक्सप्रेस को भी इसके पीछे रूकना पड़ा. हालांकि, इस पूरे प्रोसेस में उचित नियमों का पालन किया गया है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई है.
06:13 PM IST