राजधानी दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02570, जो एक स्पेशल ट्रेन है  वह दिल्ली से दरभंगा जा रही थी. ट्रेन जब उत्तर प्रदेश के सराय भोपट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब आग लगने की घटना हुई. नार्थ सेंट्रल रेलवे के PRO के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की तरफ से जो ताजा जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश के इटावा में गाड़ी संख्या 02570 दरभंगा एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार को चलती ट्रेन में आग लगी. ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह से जल गया. धुआं उठता देख यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. अभी 2 यात्रियों के झुलसने का जानकारी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

रोजाना दिल्ली से दरभंगा जाती है ट्रेन

ट्रेन संख्या 02570 एक स्पेशल ट्रेन है जो दिल्ली से दरभंगा के बीच संचालित होती है. यह ट्रेन हफ्ते के सभी दिन दिल्ली से दरभंगा की तरफ जाती है. करीब 1150 किलोमीटर की दूरी में ट्रेन के लिए 8 स्टॉपेज हैं.