Restoration of Trains for NEET Exam: नीट यूजी 2023 की परीक्षा सात मई को आयोजित की जाने वाली है. इस साल लगभग 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे ने सात मई को कैंसिल की गई ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला किया है. इस दौरान होने वाले इंटरलॉकिंग के काम और सिग्नलिंग गीयर्स के रिप्लेसमेंट का काम स्थगित कर दिया गया है. 

निर्धारित दिन में चलेंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRM बेंगलुरु ने ट्वीट कर बताया है कि देवनगोंठी स्टेशन पर चल रहे काम को स्थगित कर दिया गया है. के.एस.आर बेंगलुरु से बंगारापेट तक चलने वाली ट्रेन SBC-BWT मेमू स्पेशल ट्रेन (06389) सात मई को नीट परीक्षा के लिए चलेगी. वापसी में चलने वाली BWT-SBC मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (06390) भी चलेगी. इसके अलावा SBC-BWT मेमू एक्सप्रेस ट्रेन (16522), BWT-SBC मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (16521) ट्रेन सात मई को अपने निर्धारित समय में ही चलेगी. 

नीट यूजी परीक्षा के दिन ये ट्रेनें भी चलेंगी

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम तारीख
06529 SBC-KPN Memu Express 07 मई 2023
06530 KPN-SBC Memu Express 07 मई 2023
06263 SBC-MKM Memu 07 मई 2023
07383 MKM-BWT Memu 07 मई 2023
01779 BYPL-MKM Memu 07 मई 2023
01780 MKM-BWT Memu 07 मई 2023
16520 SBC-JTJ Memu 07 मई 2023
16519 JTJ-SBC Memu 08 मई 2023
06396 SBC-MKM Memu 07 मई 2023
01793 MKM-KJM Memu 07 मई 2023
01794 KJM-MKM Memu 07 मई 2023
06395 MKM-SBC Memu 07 मई 2023
06528 SMVB-BWT Memu Express Spl 07 मई 2023
06289 BWT-KPN Memu Exp 07 मई 2023
06292 KPN-SBC Memu 07 मई 2023
06561 SBC-BWT Memu 07 मई 2023
01773 BWT-SBC Memu  07 मई 2023
01774 SBC-MKM Memu 07 मई 2023
06562 MKM-KJM Memu 07 मई 2023
06291 KJM-KPN Memu 07 मई 2023
06290 KPN-BWT Memu 07 मई 2023

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन ट्रेनों के समय में नहीं होगा बदलाव 

मारिकुप्पम से बैयप्पनहल्ली तक चलने वाली  MKM-BYPL मेमू ट्रेन (01778) शॉर्ट टर्मिनेट हो गई थी. अब ये ट्रेन दोबारा अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी. MYS-KCVL एक्सप्रेस ट्रेन (16315) को डाइवर्ट किया गया था. अब ये ट्रेन दोबारा अपने निर्धारित समय और रूट पर ही चलेगी. SMVB-KCVL एक्सप्रेस (16320) अपने पुराने वक्त पर ही चलेगी. TPTY-SMVB एक्सप्रेस ट्रेन (22617) एक घंटे देरी से चलने वाली थी. अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलेगी.