IRCON Ltd Q2 Results: रेलवे नवरत्न पीएसयू इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (IRCON) ने बाजार बंद होनेके बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही रेवेन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी को बड़ा झटका लगा है. सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी 20 फीसदी की गिरावट आई है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे पीएसयू के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है.       

IRCON Ltd Q2 Results: 205.92 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCON की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 205.92 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 250.78 करोड़ रुपए था. पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 438.15 करोड़ रुपए से घटकर 429.95 करोड़ रुपए हो गया है. रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर ये 2,883.64 करोड़ रुपए से घटकर 2,298.86 करोड़ रुपए हो गया है.

IRCON Ltd Q2 Results: कामकाजी मुनाफा में 23 फीसदी गिरावट 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक रेलवे पीएसयू के घरेलू रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये 2206.03 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, इंटरनेशनल रेवेन्यू 197.67 करोड़ रुपए से घटकर 92.83 करोड़ रुपए हो गया है. कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी रेलवे पीएसयू को झटका लगा है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 23 फीसदी गिरकर 200.8 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 262.12 करोड़ रुपए था. मार्जिन 8.6 फीसदी से गिरकर 8.2 फीसदी हो गया है.

IRCON Ltd Q2 Results: टूटकर बंद हुआ रेलवे पीएसयू का शेयर, सालभर में दिया 40.92 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRCON का शेयर BSE पर 1.74 फीसदी या 3.80 अंकों की गिरावट के साथ 215.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर नवरत्न रेलवे पीएसयू का शेयर 1.82 % या 3.99 अंक टूटकर 214.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 351.60 रुपए और 52 वीक लो 145.50 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 23.12% चढ़ चुका है. पिछले एक साल में 40.92% रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 20.23 हजार करोड़ रुपए है.