बदल गया नमो भारत का शेड्यूल, 11 नहीं अब रात के 10 बजे तक ही होगा सफर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
NCRTC ने नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया है. पहले रोजाना सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक ट्रेन का परिचालन किया जाता था. अब समय बदलकर सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया जा रहा है.
ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया जा रहा है.
ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया जा रहा है.
Namo Bharat Train: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा 'नमो भारत' ट्रेन के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. नमो भारत ट्रेन पहले सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक चलती थी. बीते 5 नवंबर से इसके समय में एक घंटे की कटौती की गई है. अब यह ट्रेन सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.
इस वजह से हुई कटौती
समय की कटौती का कारण सवारी की कमी को माना जा रहा है. इस ट्रेन को अभी उतने यात्री नहीं मिल रहे हैं जितनी उम्मीद थी. प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा को हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को प्रथम चरण के खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ था.
ये भी पढें: SBI Vs PNB Vs BoB: अगली दिवाली तक होगी फिक्स्ड कमाई, 1 साल की FDs पर सरकारी बैंक दे रहे शानदार ब्याज
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पहले सात दिन इतने लोगों ने की यात्रा
पहले सात दिन में नमो भारत में 6,751 की औसत दैनिक सवारियों के साथ कुल 47,255 लोगों ने सफर किया था. NCRTC के एक अधिकारी के मुताबिक, 17 किलोमीटर के प्रथम चरण में यात्रियों की संख्या को इसकी सफलता या असफलता के रूप में नहीं गिना जा सकता. इस ट्रेन को शहर के अंदर के आवागमन के लिए कम जबकि गाजियाबाद से सीधे मेरठ तक के लिए बनाया गया था. उनका कहना है कि एक बार जब दुहाई से लेकर मेरठ तक का परिचालन शुरू हो जाएगा तो संभवत सवारियों की संख्या बढ़ने लगेगी.
02:23 PM IST