Namo Bharat: मेरठ से गाजियाबाद पहुंचना हुआ आसान, आज से खोला जा रहा है मेरठ साउथ RRTS स्टेशन
Namo Bharat Train: मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन आज से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस आठ किलोमीटर लंबे खंड के जुड़ने से अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो गया है.
Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरे होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आज से मेरठ साउथ RRTS स्टेशन को खोला जा रहा है. इसके साथ ही नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ पहुंच गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने कहा कि मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. एनसीआरटीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इसके साथ ही 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा.
आज से होगा गाजियाबाद से मेरठ का सफर
एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा, "मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार अपराह्न दो बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस आठ किलोमीटर लंबे खंड के जुड़ने से अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ दक्षिण तक के नौ स्टेशन शामिल हैं."
2025 तक पूरा होगी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ प्रोजेक्ट
मौजूदा समय में साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक आरआरटीएस कॉरिडोर का 34 किलोमीटर हिस्सा चालू है. अधिकारियों ने बताया कि 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर जून 2025 तक चालू हो जाएगा.
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री अब 50 रुपये से शुरू होने वाले किराये पर पावर बैंक ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी पहली सेवा अब साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर उपलब्ध है.
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, विभिन्न स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाएं शुरू करने की योजना है और इसकी तैयारियां चल रही हैं. किराये पर मिलने वाला यह पावर बैंक तीन प्रकार के चार्जिंग पिनों से सुसज्जित है, जो विभिन्न उपकरणों को चार्ज करने के लिए उपयुक्त हैं, जिनमें आईफोन, माइक्रो यूएसबी और सी-पोर्ट कनेक्शन शामिल हैं.
09:26 AM IST