Namo Bharat के पैसेंजर्स का सफर हुआ आसान, अब दिल्ली मेट्रो के इस ऐप पर भी मिलेगा नमो भारत ट्रेन का टिकट
Namo Bharat: NCRTC ने नमो भारत के पैसेंजर्स का सफर आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ हाथ मिलाया है.
Namo Bharat: दिल्ली से गाजियाबाद-मेरठ के बीच सफर आसान बनाने के लिए बनी नमो भारत ट्रेन तेजी से अपने नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही लगातार पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है. ऐसे ही एक नए विकास के तौर पर NCRTC ने बुधवार को बताया कि RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसी तरह, डीएमआरसी मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो से किया समझौता
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी टिकटिंग प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को निर्बाध यात्रा की सुविधा मिलेगी.
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) and the National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) have taken a significant step towards enhancing commuter convenience by signing a Memorandum of Understanding (MoU) today. This collaboration aims to integrate the ticketing… pic.twitter.com/vHSHaxlmsH
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 21, 2024
वन इंडिया-वन टिकट के तहत समझौता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह सहयोग 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल के अनुरूप है, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो, दोनों सेवाओं के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
नमो भारत और दिल्ली मेट्रो दोनों के पैसेंजर्स को होगा फायदा
इस समझौते के बाद आरआरटीएस कनेक्ट ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री उसके साथ दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं. इसी तरह, मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट भी लिया जा सकता है. इस सहयोग से आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर नमो भारत क्यूआर कोड तैयार होंगे, जिससे यात्रियों का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा.
यह पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के अनुरूप है, जिसमें विभिन्न परिवहन साधनों के बीच निर्बाध एकीकरण की परिकल्पना की गई है. आरआरटीएस स्टेशन रणनीतिक रूप से मौजूदा रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस डिपो के साथ एकीकृत किए जा रहे हैं, जिससे परिवहन का एक व्यापक नेटवर्क तैयार होता है. इस समझौते के होने से एनसीआरटीसी और डीएमरआरसी नेटवर्क के बीच ट्रांजिशन करते समय विभिन्न टिकटिंग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता समाप्त होगी. यह पहल दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के लिए रेल-आधारित ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देती है.
नमो भारत ने IRCTC से भी की साझेदारी
यह पहल IRCTC प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एनसीआरटीसी और आईआरसीटीसी के बीच हाल ही में हुए इसी तरह के समझौते के बाद की गई है. 180 किमी/घंटा की डिजाइन गति और 160 किमी/घंटा तक की परिचालन गति वाली नमो भारत ट्रेन इस क्षेत्र में यात्रा समय को एक तिहाई तक कम करती है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे एक घंटे से भी कम समय में लोग दिल्ली और मेरठ के बीच सफर कर सकेंगे.
06:05 PM IST