Mumbai Train Cancelled List: अगले 10 दिनों तक मुंबईवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ने वाला है. मुंबई में खार और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण के लिए कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) के इस काम के कारण 26 अक्टूबर से करीब 2500 से अधिक सब-अर्बन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाएगा. इसके अलावा कई सारी पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल, आंशिक रूप से कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट या रीशेड्यूल भी किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव स्टेशन के बीच छठी लाइन के काम को तेजी से पूरा करने के अपने मिशन पर है. 8.8 किलोमीटर लंबी अतिरिक्त लाइन का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस परियोजना से यात्रियों, विशेषकर मुंबई उपनगरीय खंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा और समयपालनता में सुधार के साथ-साथ निकट भविष्य में अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 3 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल
  • 3 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर
  • 3 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज
  • 3 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत को कोठी
  • 3 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22989 बांद्रा टर्मिनस- महुवा
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस- जामनगर
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 09038 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस 
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22990 महुवा-बांद्रा टर्मिनस
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस
  • 4 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22966 भगत को कोठी-बांद्रा टर्मिनस
  • 5 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस
  • 5 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला
  • 5 नवंबर 2023 को ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज

2500 से अधिक लोकल ट्रेनें हैं कैंसिल

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 से ब्लॉक जारी है. ब्लॉक की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है ताकि रेल यातायात में न्यूनतम व्यवधान और साथ ही कम से कम असुविधा सुनिश्चित हो सके. यात्रियों को छठी लाइन के निर्माण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 26/27 अक्टूबर, 2023 से 5 नवंबर, 2023 तक शुरू होगा, जिसके कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी. 27 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2023 तक लगभग 2525 सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें