Mumbai Local Trains: भीषण गर्मी से बेहाल मुंबईकरों को रेलवे ने एक राहत भरी खबर दी है. एसी ट्रेन में सिंगल टिकट के रेट को कम करने के बाद यात्रियों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. इसे देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अब लोकल एसी ट्रेनों के ऑपरेशन को बढ़ाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर कहा, "यात्रियों की लोकप्रियता और उनकी बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा आज,16 मई, 2022 से मुंबई उपनगरीय खंड पर एसी लोकल सेवाओं (Mumbai Local Train) की संख्या बढ़ गई हैं. 12 नई एसी सेवाओं की शुरुआत के साथ एसी लोकल सेवाओं की कुल संख्या अब 20 से बढ़कर 32 हो जाएगी."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें

बता दें कि पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 12 नई एसी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. अब इस रूट पर 20 के बजाए 32 एसी ट्रेनों का संचालन होगा. इसमें से अप साइड में 5 ट्रेन विरार और चर्च गेट के बीच और एक ट्रेन भायंदर और चर्चगेट के बीच चलेगी. वहीं डाउन साइड में चर्चगेट और विरार के बीच चार ट्रेन, चर्चगेट-भायंदर और अंधेरी विरार के बीच 1-1 ट्रेन चलेगी.

यात्रियों को होगा फायदा

पश्चिम रेलवे के इस कदम से यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी में सफर करने के दौरान सहूलियत होगी. वहीं, एसी ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ने से रेलवे को भी फायदा होगा. मुंबई एसी लोकल ट्रेनों (Mumbai Local AC Train) का प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 35 रूपये है.