Mumbai Local Trains: रेलयात्री ध्यान दें, मुंबई लोकल ट्रेनें 2 लाइनों पर 27 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानें गाड़ियों के रद्द होने का कारण
Mumbai Local Trains: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के मुंबई जोन में मेगा ब्लॉक की घोषणा की है, जिसके तहत करीब 27 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहेगा.
Mumbai Local Trains: रेलयात्री ध्यान दें, मुंबई लोकल ट्रेनें 2 लाइनों पर 27 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानें गाड़ियों के रद्द होने का कारण
Mumbai Local Trains: रेलयात्री ध्यान दें, मुंबई लोकल ट्रेनें 2 लाइनों पर 27 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानें गाड़ियों के रद्द होने का कारण
Mumbai Local Trains: मध्य रेलवे (Central Railway) दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच ब्रिटिश काल के कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge) को तोड़ने के लिए 27 घंटे का मेगा ब्लॉक करेगा. इस दौरान सेंट्रल और हार्बर लाइन की कई मुंबई लोकल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. लोहे के पुल का एक बड़ा हिस्सा पहले ही गिराया जा चुका है, इसलिए ब्लॉक के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के लोहे के स्ट्रक्चर को ही काटकर रोड क्रेन की मदद से हटाया जाएगा. पुल 1866-67 में बनाया गया था और 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) की एक विशेषज्ञ टीम के असुरक्षित घोषित करने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही को 2014 में ही रोक दिया गया था.
27 Hours Block - Carnac Bridge Dismantling
— Central Railway (@Central_Railway) November 19, 2022
Special Traffic & Power Blocks from 23.00 hrs on 19.11.2022 to 02.00 hrs on 21.11.2022 on all 6 lines between CSMT-MASJID Stations.
TRAINS COMMENCING JOURNEY ON 19.11.2022 THAT WILL SHORT TERMINATE AT PUNE. @RailMinIndia @GMSRailway pic.twitter.com/h7xwlw80EW
पश्चिम मध्य रेलवे ने दी जानकारी
पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद स्टेशन के बीच रोड ओवरब्रिज का कार्य होने वाला है, जिसके लिए मध्य रेल, मुंबई द्वारा 19 एवं 20 नवंबर 2022 को स्पेशल ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेट किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये रूट होंगे प्रभावित
सेंट्रल रेलवे रूट की मेन लाइन (सीएसएमटी से कसारा/खोपोली) पर सीएसएमटी और बायकुला स्टेशनों के बीच 17 घंटे के लिए ब्लॉक किया जाएगा. सीएसएमटी और भायखला स्टेशन के बीच 20 नवंबर को शाम चार बजे से शनिवार रात 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी. हार्बर लाइन (सीएसएमटी-गोरेगांव/पनवेल) पर सीएसएमटी और वडाला स्टेशनों के बीच 21 घंटे के लिए ब्लॉक रखा जाएगा. सीएसएमटी और वडाला स्टेशनों के बीच 20 नवंबर को रात 8 बजे से शनिवार रात 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी. मेल-एक्सप्रेस यार्ड लाइनें 27 घंटे के बाद यानी 21 नवंबर को सुबह 2 बजे उपलब्ध कराई जाएंगी.
ब्लॉक के दौरान इन रूट से जाएगी ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए मेन लाइन पर भायखला, परेल, कुर्ला, दादर और ठाणे, कल्याण और कर्जत-कसारा स्टेशनों के बीच जबकि हार्बर लाइन पर वडाला से पनवेल और गोरेगांव स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें चलेंगी.
03:07 PM IST