Mumbai Local Train Expansion: लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. मुंबई लोकल ट्रेनों पर बढ़ती भीड़ भाड़ को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे की ओर से यात्रियों की संख्या में नियंत्रण रखने के लिए और गाड़ी की सेवाओं में विस्तार करने का फैसला किया गया है. मौजूदा समय में मुंबई लोकल में भीड़ को नियंत्रित  करने के लिए 11 अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाई जाएगी. 

ट्रेन सेवाओं में बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई उपनगरीय खंड पर 12-डिब्बा नॉन-एसी लोकल ट्रेन सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है.पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारीसुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे पर इन अतिरिक्त सेवाओं के साथ सेवाओं की कुल संख्या 1383 से बढ़कर 1394 हो जाएगी. नई शुरू की जा रही फास्‍ट सेवाएं प्रयोगात्मक आधार पर बोरीवली और बांद्रा में नहीं रुकेंगी. तदनुसार, कुछ मौजूदा सेवाओं के समय में मामूली बदलाव होंगे.

लोकल ट्रेन ट्रैकिंग के लिए लॉन्च की ऐप

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने मुंबईकरों की दैनिक यात्रा के लिए लोकल ट्रेनों को ट्रैक करने के लिए अपना लाइव-ट्रैकिंग एप्लिकेशन Yatri  लॉन्च किया है. यात्रियों को ट्रेन लाइव अपडेट और घोषणाएं, नवीनतम टाइम टेबल, प्रमुख रेलवे स्टेशनों के मानचित्र और इनकी सुविधाओं के बारे में प्रामाणिक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यह ऐप अन्‍य जानकारी जैसे आसपास के आकर्षक स्‍थल, मुंबई मेट्रो, बस सेवा आदि के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीआरओ सुमित ठाकुर के मुताबिक मोबाइल ऐप यात्रियों को अपनी उंगलियों पर अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करने के लिए ढेर सारी सुविधाओं के साथ आ रही है.पश्चिम रेलवे ने अपने सभी ईएमयू रेकों में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस स्थापित किया है, जिससे ऐप लोकल ट्रेनों का रियल-टाइम लोकेशन प्रदान करने में सक्षम होगी.