Mumbai Local Train: अगले एक महीने तक मुंबईवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर 4 नवंबर तक ब्रेक लगने वाला है. खार और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण के लिए 7 अक्टूबर से ब्लॉक लगाया गया है. वेस्टर्न रेलवे के इस काम के कारण 20 अक्टूबर से करीब 2700 सब-अर्बन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाएगा और 400 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल या बाधित किया जाएगा. ब्लॉक अवधि के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों के कम से कम 60 कैंसिलेशन और 200 आंशिक कैंसिलेशन होने की उम्मीद है. 

2700 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि रेलवे लाइन 5 और 6 का कार्य पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है. इससे करीब 30 लाख पैसेंजर्स प्रभावित होंगे. रोजाना वेस्टर्न लाइन पर करीब 1394 लोकल ट्रेनें दौड़ती हैं. 25 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच मुबंईकरों को सबसे अधिक मुश्किलें होंगी. इस पूरे काम के दौरान 2700 ट्रेनें कैंसिल होंगी, 1820 ट्रेनें देरी से चलेंगी और करीब 420 सेवाओं को टर्मिनेट किया जाएगा. 

इस दिन होंगी सबसे अधिक ट्रेनें कैंसिल

सूत्रों के मुताबिक, 19 अक्टूबर तक 10 ट्रेनें देरी से चलेंगी और 2 ट्रेनों को चर्चगेट विरार बोरीवली रूट पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 20 अक्टूबर से रोजाना करीब 6 गाड़ियों को कैंसिल किया जाएगा. 25 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक वेस्टर्न रेलवे 100 से 400 ट्रेनें कैंसिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक, 28 और 29 अक्टूबर को 400 ट्रेन कैंसल होंगे. इस बीच बांद्रा टर्मिनस में 24 घंटे का मेगा ब्लॉक भी रखा जाएगा.

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, "भारी मात्रा में काम शामिल होने के बावजूद, रेल यातायात में न्यूनतम व्यवधान और यात्रियों को असुविधा सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है."

इस योजना पर काम कर रही है रेलवे

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि ब्लॉक योजना इस तरीके से बनाई गई है कि शुरुआती 10-13 दिनों में कोई ट्रेन कैंसिल न हो. वेस्टर्न रेलवे ने खान और गोरेगांव स्टेशनों के बीच 8.8 किमी की छठी लाइन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया है. इसमें बताया गया है कि प्लेटफॉर्म 9 पर 19 और 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने तक बंद रहेगा.

पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुंबई सबअर्बन सेक्शन की लाइन क्षमता को बढ़ाएगी और भीड़भाड़ को कम करने, समय की पाबंदी में सुधार करने और अधिक ट्रेन सेवाओं को जोड़ने में मदद करेगी. चर्चगेट और दहानू स्टेशनों के बीच संचालित होने वाले पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें