मुंबई में फिर बेपटरी हुई खाली लोकल ट्रेन, इस रूट पर कई गाड़ियां हुई प्रभावित, एक हफ्ते में लगातार दूसरी घटना
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि ये लोकल ट्रेन खाली थी.
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि ये लोकल ट्रेन खाली थी, जिससे कि एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. ये दुर्घटना बुधवार दोपहर को सेंट्रल रेलवे की हार्बर लाइन पर हुआ. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी इस रूट पर एक लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई थी.
हार्बर लाइन पर बेपटरी हुई लोकल ट्रेन
मध्य रेलवे (Central Railway) के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि शाम करीब 4.23 बजे हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन CSMT के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रवेश कर रही थी तो मोटरमैन के कोच की ट्रॉली (पहियों का सेट) पटरी से उतर गई.
इस हफ्ते लगातार दूसरी घटना
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर हार्बर लाइन पर सोमवार को सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी. गनीमत यह रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, इसके कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की कई गाड़ियां प्रभावित हुई.