Goa जाने की कर लो तैयारी, आ गई मुंबई-गोवा के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्च डेट, जानें शेड्यूल सहित सबकुछ
Mumbai Goa Vande Bharat Express: गोवा से मुंबई के बीच नई वंदे भारत ट्रेन आ रही है. 3 जून को इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
Mumbai Goa Vande Bharat Express: गोवा जाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब गोवा में भी पहुंचने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन को 3 जून को लॉन्च किया जा सकता है और 4 जून, 2023 से ट्रेन का रेगुलर शेड्यूल शुरू हो सकता है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे कहां हरी झंडी दिखाने वाले हैं, इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. इस नई वंदे भारत आ जाने से मुंबई से गोवा का रास्ता 45 मिनट पहले पूरा किया जा सकेगा.
गोवा की पहली वंदे भारत ट्रेन
देश में बड़ी ही तेजी से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अपनी पहुंच बना रही है. अभी मई में ही पीएम मोदी ने ओडिशा और असम को उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. जिसके बाद अब नंबर गोवा का है. मुंबई से गोवा के बीच चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा की पहली वंदे भारत ट्रेन होने वाली है. हालांकि मुंबई के लिए चौथी वंदे भारत ट्रेन है. इसके पहले मुंबई से गांधीनगर, सोलापुर और शिरडी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है.
22 राज्यों में चल रही वंदे भारत ट्रेन
देश में फिलहाल 18 जोड़ी यानि 36 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. मुंबई से गोवा के बीच ये नई वंदे भारत ट्रेन 19वीं जोड़ी होने वाली है.
देश में अभी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा चुका है, इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें