भारतीय रेल (Indian Railways) की संपत्ति, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी बाहरी एजेंसी या सुरक्षा बल के पास नहीं बल्कि रेलवे के खुद के सुरक्षा बल RPF के पास होती है. जिस तरह देश के नौजवानों का सपना होता है कि वे देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल हों, ठीक इसी तरह देश के नौजवान देश की सेवा के लिए RPF यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भी काम करने का सपना देखते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर RPF में भर्ती को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के लिए 19,800 पदों के लिए वैकेंसी निकली है.

वायरल पोस्ट पर रेल मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RPF (Railway Protection Force) में भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में भर्ती का मैसेज देखकर देशभर के जवानों में काफी हलचल देखने को मिल रही है. हालांकि, रेल मंत्रालय और RRB की ओर से इस भर्ती को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. लिहाजा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की विश्वसनीयता पर बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया आ गई है. रेल मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे RPF में भर्ती की अधिसूचना को फर्जी बताया है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने RPF में भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी नहीं किया है.

रेल मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताई सच्चाई

रेल मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है, ''रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल के 19,800 पदों की भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में एक काल्पनिक संदेश प्रसारित किया जा रहा है. इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. ये दोहराया जाता है कि ये खबर फर्जी है और किसी को भी इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.''