तमिलनाडु में टला बड़ा रेल हादसा! बेपटरी हुए ट्रेन के डिब्बे, लोको पायलट की सूझबूझ से बची सैंकड़ों जान
MEMU derails in Tamil Nadu: पुडुचेरी जा रही एक MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा मंगलवार को विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया.
MEMU derails in Tamil Nadu: पुडुचेरी जा रही एक MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा मंगलवार को विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी.
घटना में कोई हताहत नहीं
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गयी. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा. इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ट्रेन में सवार थे 500 पैसेंजर
लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई. ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.
विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है.