Mahashivratri Mela Special Train: महाशिवरात्रि का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. गुजरात के जूनागढ़ में 04.03.2024 से 09.03.2024 के बीच"महाशिवरात्रि मेला"  लगने वाला है. इसके लिए 4 मार्च से 9 मार्च तक मीटर गेज सेक्शन में जूनागढ़ से कांसीयानेश के बीच जूनागढ़-कांसीयानेश-जूनागढ़ "महाशिवरात्रि मेला स्पेशल" टेन चलेगी. यहीं नहीं, मेले के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए परेशानी न हो इसके लिए सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जाएंगे. 

Mahashivratri Mela Special Train: मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भावनगर डिवीजन के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के मुताबिक  जूनागढ़ से कांसीयानेश को जाने वाली "मेला स्पेशल ट्रेन" जूनागढ़ से 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दोपहर 1:20 बजे कांसीयानेश पहुंचेगी. वापसी में इसी प्रकार, कांसीयानेश से जूनागढ़ को जाने वाली "मेला स्पेशल ट्रेन" कांसीयानेश से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 03:50 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तोरणिया, बिलखा, जुनी चावंड, वीसावदर एवं सताधार स्टेशनों पर रूकेगी.

Mahashivratri Mela Special Train: सात जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच, जानिए किस गाड़ी में लगेंगे कितनी डिब्बे

ट्रेन नंबर 22957/22958 वेरावल-अहमदाबाद-वेरावल में 3 जनरल कोच लगाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 19119/19120 सोमनाथ-अहमदाबाद-सोमनाथ में 3 जनरल कोच, ट्रेन नंबर 09514/09513 वेरावल-राजकोट-वेरावल में 4 जनरल कोच, ट्रेन नंबर 09522/09521 वेरावल-राजकोट-वेरावल में 3 जनरल कोच लगाए जाएंगे. इसी तरह ट्रेन नंबर 09539/09540 अमरेली-जूनागढ़-अमरेली मीटर गेज में 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे.

ट्रेन नंबर 09531/09532 जूनागढ़-देलवाडा-जूनागढ़ मीटर गेज में 4 जनरल कोच और ट्रेन नंबर 09566/09567 भावनगर-वेरावल-भावनगर में 2 जनरल कोच लगाए जाएंगे.