मुंबई वोटर्स के लिए गुड न्यूज, विधानसभा चुनावों के लिए आज से चलेंगी स्पेशल लोकल ट्रेनें, नोट कर लें पूरा शेड्यूल
Mumbai Local Train: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए 19-20 नवंबर, 2024 (मंगलवार-बुधवार रात) और 20-21 नवंबर, 2024 (बुधवार-गुरुवार रात) को स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने वाली हैं.
Mumbai Local Train: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स को राहत देते स्पेशल लोकल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. सेंट्रल रेलवे ने बताया विधानसभा चुनावों को देखते हुए 19-20 नवंबर, 2024 (मंगलवार-बुधवार रात) और 20-21 नवंबर, 2024 (बुधवार-गुरुवार रात) को स्पेशल ट्रेनें चलाने वाली हैं. ये ट्रेनें विधानसभा चुनावों में कर्मचारियों और पब्लिक की सहूलियत के लिए चलाई जा रही है.
ये रहा स्पेशल ट्रेनों की पूरा शेड्यूल
1. मंगलवार-बुधवार रात (19-20 नवंबर, 2024)
मुख्य लाइन (डाउन):
सीएसएमटी-कल्याण विशेष: सीएसएमटी से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी, कल्याण में 04:30 बजे पहुंचेगी.
मेन लाइन (अप):
कल्याण – सीएसएमटी विशेष: कल्याण से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी पर 04:30 बजे पहुचेगी.
हार्बर लाइन (डाउन):
सीएसएमटी-पनवेल विशेष: सीएसएमटी से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 04:20 बजे पहुंचेगी .
हार्बर लाइन (अप):
पनवेल – सीएसएमटी विशेष 2: पनवेल से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी पर 04:20 बजे पहुंचेगी |
2. बुधवार-गुरुवार रात (20-21 नवंबर, 2024)
मेन लाइन (डाउन):
सीएसएमटी – कल्याण विशेष: सीएसएमटी से 01:10 बजे प्रस्थान करेगी और कल्याण 02:40 बजे पहुंचेगी .
सीएसएमटी - कल्याण विशेष : सीएसएमटी से 02:30 बजे प्रस्थान करेगी और 04:00 बजे कल्याण पहुंचेगी .
मेन लाइन (अप):
कल्याण - सीएसएमटी विशेष : कल्याण से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी 02:30 बजे पहुंचेगी .
कल्याण - सीएसएमटी विशेष : कल्याण से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी 03:30 बजे पहुंचेगी .
हार्बर लाइन (डाउन):
सीएसएमटी- पनवेल विशेष : सीएसएमटी से 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 03:00 बजे पहुंचेगी .
सीएसएमटी- पनवेल विशेष : सीएसएमटी से 02:50 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल पर 04:10 बजे पहुंचेगी .
हार्बर लाइन (अप):
सीएसएमटी-पनवेल विशेष : 01:00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 02:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
सीएसएमटी-पनवेल विशेष : 02:30 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी, 03:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.