उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल की शुरुआत में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है. महाकुंभ में यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा चुका है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. पहली स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति-वाराणसी और दूसरी स्पेशल ट्रेन  सोगरिया-वाराणसी के बीच चलेगी.

रानी कमलापति-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रानी कमलापति- वाराणसी स्पेशल ट्रेन (01661) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी. भोपाल से ट्रेन सुबह 11:10 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बनारस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01662 वाराणसी से ये ट्रेन 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी. ट्रेन बनारस से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी. 

इन स्टेशनों पर ठहरेगी रानी कमलापति-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति-वाराणसी-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को दोनों तरफ मध्य प्रदेश के मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां से होते हुए यूपी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार पर ठहराव मिलेगा.  

सोगरिया-वाराणसी  स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स और ठहराव

सोगरिया -वाराणसी स्पेशल ट्रेन (09801) सोगरिया से ट्रेन  17, 21, 24 जनवरी, 7, 14, 18 और 21 फरवरी 2025 को, और बनारस से 18, 22, 25 जनवरी, 8, 15, 19, और 22 फरवरी 2025 को चलेगी. ट्रेन  मंगलवार व शुक्रवार को सोगरिया से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन  सुबह 10:15 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.  ट्रेन अन्ता, बारां, अटरू, छबड़ा, गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर रुकेगी.