Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, list of trains cancelled diverted trains: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दो पैसेंजर ट्रेनें और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेन के रूट्स डाइवर्ट कर दिए गए हैं. इसके अलावा छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. नौ गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. 

Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Train Cancellation: इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो जून 2023 को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (12838),  पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18410) पुरी-भंजापुर स्पेशल ट्रेन (08012) को रद्द कर दिया गया है. दो जून को खुर्दा रोड से चलने वाली खुर्दा रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस (18022) बैतरणी रोड तक ही चलेगी. ये बैतरणी रोड से खड़कपुर तक कैंसिल रहेगी. वापसी में तीन जून 2023 को ये ट्रेन (18021) बैतरणी रोड से खुर्दा रोड तक चलेगी और खड़कपुर से बैतरणी रोड तक कैंसिल होगी.  

Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Partial Cancellation of Train: आंशिक तौर पर रद्द होंगे ये ट्रेनें

दो जून 2023 को भुवनेश्वर से चलने वाली भुवनेश्वर-बांणगिरीपोसी एक्सप्रेस (12892) जाजपुर-केओंझर रोड तक ही चलेगी और जाजपुर के रोड से बांणगिरिपोसी तक रद्द रहेगी.   वापीस में तीन मई को ये ट्रेन (12891) जाजपुर केओंझर रोड से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. ये बांणगिरी पोसी जाजपुर के रोड तक कैंसिल होगी. इसी तरह दो जून 2023 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली भुवनेश्वर-बालासोर मेमू एक्सप्रेस (08412) जेनापुर तक ही चलेगी. ये जेनापुर से बालासोर तक कैंसिल होगी. वापसी में (18411) तीन जून 2023 को जेनापुर से भुवनेश्वर के लिए चलेगी.    

Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Route Divert: इन ट्रेनों का रूट्स होगा डायवर्ट

तारीख   ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम स्टेशन डायवर्टेड रूट
1 जून 2023 18048 वास्को डा गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वास्को जखापुरा-जारोली रूट
2 जून 2023  22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिंकदराबाद जखापुरा-जरोली रूट
2 जून 2023 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस पुरी जखपुरा-जरोली रूट
2 जून 2023 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उतकल एक्सप्रेस पुरी अंगुल संबलपुर सिटी-झारसुगोड़ा रोड-आईबी रूट
2 जून 2023 22804   संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर संबलपुर सिटी- झारसुगोड़ा रूट
1  जून 2023 12509 बैंगलोर-गुवहाटी एक्सप्रेस बैंगलोर विजयनगरम-तितलीगढ़-झारसुगोड़ा रूट
1 जून 2023 15929 तंबाराम-न्यू तिंसुकिया एक्सप्रेस तंबाराम  रानीताल-जरोली रूट

              

दो जून 2023 को पुरी से चलने वाली पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. ये ट्रेन अब जखपुरा-जारोली रूट्स से चलेगी. एक जून 2023 को चेन्नई से निकलने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) जखपुरा और जरोली रूट्स पर डायवर्ट होगी.