Lakhisarai Train Fire Accident: बिहार में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो
Lakhisarai Train Fire Accident: बिहार के लखीसराय में गुरुवार को पटना-झारखंड पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
Lakhisarai Train Fire Accident: बिहार के लखीसराय में गुरुवार को पटना-झारखंड पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
किऊल जंक्शन पर ट्रेन में लगी आग
बिहार के लखीसराय के किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर सामने आई है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
#WATCH | Lakhisarai, Bihar: Fire breaks out in the coaches of a Patna-Jharkhand passenger train. Efforts are underway to douse off the fire. Details are awaited. pic.twitter.com/GMg3SRMyTP
— ANI (@ANI) June 6, 2024
आग लगने का कारण नहीं पता
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
जानकारी के अनुसार पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में शाम करीब 5.20 बजे आग लगी थी. लोगों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर आकर खड़ी हुई इंजन से अचानक धुआं उठने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने इंजन को धक्का देकर डिब्बे से अलग किया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
ट्रेन में आग की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह की मानें तो ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की संभावना जताई जा रही है.
09:57 PM IST