Konkan Railway: कोंकण रेलवे ने भूस्खलन के कारण मार्ग पर रुकी हुईं कई ट्रेन में 15 घंटे से अधिक समय से फंसे यात्रियों के लिए सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

भूस्खलन के बाद जाम हो गई पटरियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में विन्हेरे और दिवाणखवटी स्टेशन के बीच भूस्खलन के करीब 22 घंटे बाद पटरियों को साफ करने के प्रयास जारी हैं. 

ठप हो गई ट्रेन सर्विस

दोनों जिलों में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण रविवार से इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं हैं. कोंकण रेलवे मार्ग महाराष्ट्र के रोहा और केरल के थोकुर के बीच है. 

 

उन्होंने कहा, "भारी बारिश और पटरियों पर कूड़ा-कचरा आ जाने के कारण बहाली की प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है." 

पैसेंजर्स के लिए बसों की सर्विस

अधिकारी ने कहा कि कुछ ट्रेन की सेवाएं रत्नागिरी में समाप्त कर दी गई हैं और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को लगाया गया. कोंकण रेलवे ने रविवार शाम से कई रेलगाड़ियों को रद्द, समय से पहले समाप्त, मार्ग परिवर्तित और पुनर्निर्धारित किया है.