Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चुतर्थी का त्योहार इस साल 19 सितंबर को मनाया जा रहा है. ये त्योहार विशेष तौर से महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर घर जाने के लिए ट्रेनों में काफी मारामारी होती है. ऐसे में ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. कोंकण रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में अब कोंकण रेलवे ने यशवंतपुर से मुरुर्देश्वर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन 15 सितंबर 2023 से चलेगी.

Ganesh Chaturthi Special Train: रात 11.55 बजे रवाना होगी यशवंतपुर-मुर्देश्वर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोंकण रेलवे के मुताबिक 15 सितंबर 2023 को यशवंतपुर-मुरुर्देश्वर स्पेशल ट्रेन (06587) यशवंतपुर से शुक्रवार रात 11.55 बजे मुरुदेश्वर के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.55 बजे मुरुदेश्वर स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में मुरुदेश्वर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन (06588) मुरुदेश्वर से 16 सितंबर 2023 शनिवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह चार यशवंतपुर रेलव स्टेशन पर पहुंचेगी.   

Ganesh Chaturthi Special Train:  इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यशवंतपुर-मुरुर्देश्वर स्पेशल ट्रेन और मुरुर्देश्वर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ चिकबनावार, नेलमंगला, कुनिगल, श्रावनबेलागोला, चन्नारायपटना, हसन साकलेशपुर,  सुब्रम्यण्या रोड, कबकपुत्तुर, बंटवाला, सूरतकल, मुल्की, उड्डुपी, बरकुर, कुंडापुरा, मूकामबिका रोड, बयंडूर और भटकल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन का विस्तृत टाइम टेबल यात्री आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोंकण रेलवे के अनुसार ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. इनमें एक फर्स्ट एसी. दो टाइर एसी  दो कोच, तीन टाइर एसी सात कोच, स्लीपर आठ कोच, SLR 2 कोच होंगे. गौरतलब है कि ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए 300 से अधिक ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. साल 2022 में कुल 294 गणपति स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले इस साल 2023 में 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.