Kolkata Metro UPI: कोलकाता मेट्रो के पैसेंजर को बड़ी राहत मिलने वाली है. कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही टिकट खरीदने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए UPI की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक पूर्व-पश्चिम लाइन के सेक्टर पांच-स्यालदाह पर यूपीआई की सुविधा उपलब्ध थी. 

इन स्टेशनों पर मिलेगी UPI सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन, ऑरेंज लाइन के न्यू गरिया-रुबी सेक्शन और पर्पल लाइन के जोका-ताराताला में भी यूपीआई से टिकट भुगतान की सुविधा दी जाएगी. 

दिल्ली मेट्रो में भी होता है UPI से भुगतान

आपको बता दें, कि दिल्ली मेट्रो में भी पैसेंजर्स टिकट की खरीद या स्मार्ट कार्ड के रिचॉर्ज के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें टिकट काउंटर पर लगी स्क्रीन से QR कोड को स्कैन करना होता है.