भारतीय रेलवे अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और पटरियों को अपग्रेड करने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाने तथा उन्हें खूबसूरत बनाने पर खासतौर से काम कर रहा है. स्टेशनों की देखभाल करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRSDC) ने देश के कई शहरों में स्टेशनों को आधुनिक बनाने का जिम्मा लिया है. ये स्टेशन हैं - हबीबगंज, गांधी नगर, आनंद विहार, बिजवासन, चंडीगढ़, शिवजी नगर, सूरत, नागपुर, ग्वालियर, अमृतसर, साबरमती और कानपुर. इनमें से हबीबगंज और गांधी नगर स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर तेजी से काम चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक लॉज, रेस्टोरेंट और ऑडिटोरियम बनाएं जाएंगे. इसके साथ ही कुछ जगह बेहतरीन सुविधाओं से लैस होटल, थियेटर और शॉपिंग मॉल बनाने पर काम भी चल रहा है. गांधी नगर रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन के लिए 147 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है और स्टेशन के ऊपर 300 कमरों वाला एक लक्जरी होटल भी बनाया जा रहा है.

रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपनी जमीन के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दे रहा है. ज्यादातर जगहों पर रेलवे स्टेशन शहर की प्राइम लोकेशन में हैं. ऐसे में अगर रेलवे अपने विशाल लैंडबैंक का इस्तेमाल करे, तो काफी पैसा जुटाया जा सकता है. रेलवे की कोशिश है कि स्टेशनों पर यात्रियों को एकदम एयरपोर्ट वाली फीलिंग आए. इसके साथ ही कमर्शियल प्रापर्टी डेवलप करने के लिए स्टेशन के ऊपर एयर स्पेस का इस्तेमाल किया जा रहा है.