Kerala Fire Incident: केरल के कन्नूर रेलले स्टेशन पर गुरुवार तड़के अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और फायर ब्रिगेड हरकत में आई और आग पर काबू पाया. हालांकि इन सबके बीच ट्रेन का डिब्बा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी से भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना के पीछे किसी शरारती तत्व के हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है.

किसी बदमाश के ट्रेन में आग लगाने का शक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात आग लगने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मामला दर्ज किया है. घटना के पीछे किसी बदमाश की गतिविधि का संदेह है और घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

रेलवे ने एक बयान में कहा, "अधिकारियों को आग के पीछे एक शरारती गतिविधि का संदेह है, ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जीआरपी द्वारा मामला दर्ज किया गया है. एक फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है."

घटना गुरुवार की रात 1:25 बजे हुई जब अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन (16307) कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन टीमों ने घंटों मशक्कत की, हालांकि आग में कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

पहले भी लग चुकी है ट्रेन में आग

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में आग लगने की यह दूसरी घटना है. 2 अप्रैल को उसी ट्रेन में आग लग गई थी, जिसमें दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी (27) ने यात्रियों पर ज्वलनशील ईंधन डालकर आग लगा दी थी, जब वह कोझिकोड में एलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ झुलस गए. बाद में, सैफी को महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें