कश्मीर घूमने के लिए इन ट्रेनों में करें सफर, रेलवे ने शुरू की ये सेवा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कश्मीर घाटी में मंगलवार से रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद माहौल को देखते हुए रेल सेवाओं को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया था. कश्मीर घाटी में 137 किमी लंबे रेल मार्ग पर रोज लगभग 26 जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलती जाती हैं.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कश्मीर घाटी में मंगलवार से रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है. घाटी में पिछले तीन महीने से बंद चल रही रेल सेवा का सोमवार को ट्रायल किया गया और सबकुछ ठीक रहने पर मंगलवार से ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद माहौल को देखते हुए रेल सेवाओं को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया था. कश्मीर घाटी में 137 किमी लंबे रेल मार्ग पर रोज लगभग 26 जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलती जाती हैं.
सोमवार को किया गया था ट्रायल
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के DRM राजेश अग्रवाल के निर्देशों पर 11.11.19 को श्रीनगर से बारामूल्ला (कश्मीर घाटी) के बीच डीएमयू ट्रेन का ट्रायल रन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों Sr.DOM तथा Sr.DEN की मौजूदगी में सफलतापूर्वक किया गया. यात्रियों के लिए इन ट्रेनों को 12.11.19 को सुबह 10 बजे से चलाना शुरू कर दिया.
बर्फबारी से हो रही है मुश्किल
घाटी में रेल सेवाओं को बहाल करने के लिए रेलवे को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. दरअसल घाटी में बर्फबारी हो चुकी है. पटरियों पर मोटी बर्फ जमी है. इस बर्फ को साफ कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
श्रीनगर से बारामुला के बीच 12.11.19 से शुरू हुई रेल सेवा की टाइमिंग
- Train 74619 श्रीनगर से चलने का समय 10:05, बारामुला पहुंचने का समय 11:45
- Train 74618 बारामुला से चलने का समय 11:55, श्रीनगर पहुंचने का समय 13:40
- Train 74637 श्रीनगर से चलने का समय. 11:10, बारामुला पहुंचने का समय 12:55
- Train 74640 बारामुला से चलने का समय. 13:05, श्रीनगर पहुंचने का समय 14:45.