Jharkhand Vande Bharat Train: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात मिल गई है. झारखंड के लोगों का अब बिहार और ओडिशा जाना अब पहले से आसान होने वाला है. रेल मंत्रालय ने बताया कि झारखंड को एक साथ दो नई वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को 2 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. 

किस रूट पर चलेंगी नई वंदे भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ये 2 नई वंदे भारत ट्रेनें झारखंड के जमशेदपुर से चलेंगी. पहली वंदे भारत ट्रेन को जमशेदपुर से पटना के बीच और दूसरी वंदे भारत ट्रेन को जमशेदपुर से पुरी के बीच चलाया जाने वाला है. इसके लिए टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन की रैक जमशेदपुर पहुंच गई है. फिलहाल, रेलवे की तरफ से इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

जल्द ही आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही वह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बेंगलुरु में बीईएमएल में वंदे भारत स्लीपर कोच का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल डेढ़ से दो माह में शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन सर्विस में तीन महीने के बाद आ जाएगी.

पैसेंजर्स के लिए आई चार नई स्पेशल ट्रेनें

इस ट्रेन की खासियत के बारे में उन्होंने बताया, "वंदे भारत स्लीपर, वंदे चेयर, वंदे मेट्रो और अमृत भारत. यह चार ट्रेन आने वाले समय में हमारे देशवासियों को एक अच्छी सर्विस देंगे. ट्रेनों में अनुभव के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बर्थ को सुरक्षित करने के लिए जंजीर को हटाकर नया मैकेनिज्म लाया गया है. शौचालाय की सुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. ड्राइवर की केबिन पर ध्यान दिया गया है."

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 800 से 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. जैसे कि अगर कोई यात्री रात में ट्रेन से सफर शुरू करता है तो अगले दिन मंजिल तक पहुंच जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम लोगों के लिए शुरू होने वाले इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में किराया भी आम लोगों की जेब को ध्यान में रखकर ही तय किया जाएगा. जिससे आम आदमी आराम से वंदे भारत स्लीपर में यात्रा कर सके.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण करने से पहले केंद्रीय मंत्री ने बीईएमएल बेंगलुरु में मानक और ब्रॉड गेज रोलिंग स्टॉक, विनिर्माण सुविधा के लिए नए हैंगर की आधारशिला भी रखी.