रेलवे ने उठाया ये खास कदम, यहां का फेमस जन्माष्टमी मेला देखने जाना आज से हुआ और आसान
Indian Railways : उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से इस फैसले के तहत चार पैसेंजर ट्रेनों और दो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की दूरी को एक्सटेंड किया गया है.
भारतीय रेल ने मथुरा में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले में जाना आज से और आसान कर दिया है. रेलवे ने 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2019 तक के बीच कुछ ट्रेनों का विस्तार कर दिया है. इस फैसले में छह ट्रेन के ऑपरेशन यानी परिचालन में बदलाव किया गया है. इससे मथुरा जाने वालों को काफी आसानी होगी. बड़ी संख्या में लोग जन्माष्टमी का मेला देखने हर साल मथुरा जाते हैं.
इन ट्रेनों को किया गया है एक्सटेंड
उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से इस फैसले के तहत चार पैसेंजर ट्रेनों और दो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की दूरी को एक्सटेंड किया गया है. इसमें पैसेंजर ट्रेन नंबर 51831 झांसी-आगरा पैसेंजर को अब झांसी से मथुरा तक चलाई जाएगी. इसी तरह पैसेंजर ट्रेन नंबर 51832 जो आगरा और झांसी के बीच चलती है, को अब मथुरा से झांसी के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह पैसेंजर ट्रेन नंबर 51881 ग्वालियर - आगरा पैसेंजर ट्रेन एक्सटेंड के बाद अब ग्वालियर से लेकर मथुरा क चलाई जाएगी. इसके अलावा एक और पैसेंजर ट्रेन नंबर 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर को भी एक्सटेंड किया गया है. अब यह मथुरा से ग्वालियर तक चलाई जाएगी.
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी किया एक्सटेंड
उत्तर मध्य रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी एक्सटेंड किया है. ट्रेन नंबर 14211 जो आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के तौर पर जानी जाती है. रेलवे अब इस ट्रेन को ग्वालियर से नई दिल्ली तक जैसी जरूरत होगी. इसी तरह एक ऐसी ही ट्रेन नंबर 154212 जो नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस है उसे भी एक्सटेंड कर दिया गया है और आज से यह नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच आवश्यकतानुसार चलाएगा.