मथुरा-वृंदावन में मनानी है जन्माष्टमी, रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, इन रूट्स पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Janamashtami Mathura Special Train: जन्माष्टमी के मौके पर भारतीय रेलवे ने कृष्ण भक्तों की सौगात दी है. रेलवे द्वारा मथुरा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
Janamashtami Mathura Special Train: जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर के श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ते हैं. ऐसे में रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए कंफर्म टिकट का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा और वृंदावन के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाई जाएगी.
Janamashtami Mathura Special Train: मथुरा जंक्शन-कासगंज स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
05119 मथुरा जंक्शन- कासगंज विशेष गाड़ी 26, 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2024 को मथुरा जंक्शन से रात 12.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन मथुरा छावनी 0.40/0.45, हाथरस सिटी 1.20 बजे/1.22 बजे, हाथरस रोड 1.32 बजे/1.33 बजे हाथरस रोड, 01.53/01.55 बजे सिकन्द्राराऊ होते हुए रात 02.30 बजे कासगंज पहुंचेगी. 05120 कासगंज- मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी 26, 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2024 को कासगंज से चलेगी.
Janamashtami Mathura Special Train: कासगंज-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 05120 कासगंज से रात 03.05 बजे रवाना होगी. ये सिकन्द्राराऊ 03.32 बजे/03.34 बजे, हाथरस रोड 03.54 बजे/03.55 बजे, हाथरस सिटी 04.03 बजे/04.05 बजे, मथुरा छावनी 04.50 बजे/04.55 बजे होते हुए मथुरा जंक्शन सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी. 05115 कासगंज-मथुरा छावनी विशेष गाड़ी 26, 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2024 को कासगंज से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन मथुरा छावनी दोपहर 02.45 बजे पहुंचेगी.
Janamashtami Mathura Special Train: मथुरा छावनी-कासगंज स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ट्रेन संख्या 05116 मथुरा छावनी-कासगंज विशेष गाड़ी 26, 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2024 को मथुरा छावनी से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन कासगंज स्टेशन शाम छह बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ मारहरा , अगसौली , सिकन्द्राराऊ , बस्तोई हाल्ट, रति का नगला, हाथरस रोड, मेण्ड, हाथरस सिटी, मुरसान, सोनई, राया पर रुकेगी.
02:37 PM IST