इस बार वैष्णों देवी में मनाएं नया साल, IRCTC लेकर आया सिर्फ 5,980 रुपए में शानदार पैकेज
इस बार नए साल पर अगर आप वैष्णों देवी (Vaishno Devi) जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का नाम मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) है. रेलवे के इस ऑफर में आपकी यात्रा 3 रात और 4 दिन की होगी.
इस बार नए साल पर अगर आप वैष्णों देवी (Vaishno Devi) जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का नाम मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) है. रेलवे के इस ऑफर में आपकी यात्रा 3 रात और 4 दिन की होगी. यह यात्रा 29 दिसंबर 2019 को शुरू होगी.
नई दिल्ली से शुरू होगी यात्रा
आपकी यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से शाम को 20:40 बजे शुरू होगी. यह ट्रेन अगल दिन सुबह 05:45 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. जम्मू रेलवे स्टेशन (Jammu Railway Station) पर ही आपको कटरा जाने के लिए वाहन मिल जाएगा. कटरा में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. आपके खानपीन की व्यव्स्था भी आईआरसीटीसी विभाग (IRCTC Department) की ओर से की जाएगी.
यात्रा कब से होगी शुरू-
29 दिसंबर 2019
यात्रा का समय-
3 रात और 4 दिन
क्लास-
एसी3 टियर
यात्रा का पैकेज-
इस यात्रा के दौरान रेलवे की ओर से तीन पैकेज जारी किए गए हैं
सिंगर ऑक्युपेसी- 7785 रुपए प्रति व्यक्ति
डबल ऑक्युपेसी- 6170 रुपए प्रति व्यक्ति
ट्रिपल ऑक्युपेसी- 5980 रुपए प्रति व्यक्ति
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अधिकारिक वेबसाइट से लें अधिक जानकारी
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप (https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctctourism.com/)पर भी अधिक जानकरी ले सकते हैं.