श्रीनगर और वैष्णों देवी यात्रा की कर रहे हों प्लानिंग तो देखें IRCTC का ये आकर्षक पैकेज
यदि आप वैष्णों देवी की यात्रा के साथ ही कश्मीर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लाया है. 07 रात व 08 दिन के इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, कटरा और जम्मू घुमाया जाएगा.
यदि आप वैष्णों देवी की यात्रा के साथ ही कश्मीर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लाया है. 07 रात व 08 दिन के इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, कटरा और जम्मू घुमाया जाएगा.
श्रीनगर के लिए लाया IRCTC लाया ये पैकेज
IRCTC का ये पैकेज 30-04-2020 तक प्रति दिन उपलब्ध होगा. इस पैकेज के तहत आपको श्रीनगर एयरपोर्ट से यात्रा के लिए ले जाया जाएगा. आपको यहां पहुंचने के बाद हाउस बोर्ट पर रोका जाएगा. शाम को आप डल झील में शिकारे में भ्ज्ञी घूम सकेंगे वहीं रात को हाउसबोर्ट पर ही डिनर होगा.
इस बात का रखें ध्यान
यात्री इस बात का ध्यान रखें की इस पैकेज को बुक करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि यात्रा के दौरान आपके पास एक पोस्ट पेड मोबाइल कनेक्शन होना अनिवार्य है.
यह होगा शुल्क
IRCTC के इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति से 16400 रुपये शुल्क लिया जाएगा. वहीं दो लोग हों तो प्रत्येक व्यक्ति से 17210 रुपये लिए जाएंगे. वहीं यदि तीन यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 13500 रुपये शुल्क लगेगा.
बच्चा हो तो देना होगा ये शुल्क
यदि यात्रियों के साथ कोई बच्चा हो जिसकी आयु 05 से 11 साल के बीच हो और उसके लिए बेड चाहिए तो इसके लिए 6070 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं यदि बेड नहीं चाहिए तो 4220 रुपये शुल्क देना होगा.