IRCTC गोवा घूमने के लिए लाया शानदार पैकेज, किराया जान रह जाएंगे हैरान
अगर आप गोवा (Goa) घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम GOA SPECIAL SZBD370A रखा गया है.
अगर आप गोवा (Goa) घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम GOA SPECIAL SZBD370A रखा गया है.
यहां से बुक कराएं टिकट
इस टूर पैकेज को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) स्कीम के तहत चलाया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com के जरिए बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा IRCTC के जोनल और रीजनल ऑफिसों के जरिए भी बुकिंग कराई जा सकती है.
इन जगहों से की जा सकेगी बोर्डिंग
GOA SPECIAL ट्रेन में आप मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, पोदनूर, पलक्कड़, शोरानूर, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकेंगे. ये स्पेशल ट्रेन 05.12.2019 को मदुरै रेलवे स्टेशन से रात 0.05 बजे चलेगी.
ये होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को एक यात्री के लिए 4,725 रुपये किराया देना होगा. इस किराए में GST सहित सभी तरह के शुल्क जुड़े हुए हैं. इस टूर पैकेज में स्लीपर क्लीस में यात्रा करायी जाएगी. रास्ते में धर्मशालाओं में रोक जाएगा. साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों में ले जाया जाएगा.