तिरुपति बाला जी की देशभर में काफी मान्‍यता है. तिरुपति बाला जी में भगवान विष्‍णु वेंकटेश्वर स्वामी के रूप में विराजमान हैं. पूरे साल देशभर से बाला जी के तमाम भक्‍त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आपकी भी यहां जाने की इच्‍छा है, तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Tirumala Balajidarshanam Ex Nanded (SHR101). इस पैकेज के की शुरुआत मात्र 6,355 रुपए से की गई है. अगर आप इंडियन रेलवे के इस बेहतरीन पैकेज को खरीदने में इंटरेस्‍टेड हैं, तो यहां जानिए इसकी डिटेल्‍स.

ये सुविधाएं मिलेंगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिरुपति बाला जी जाने के लिए सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर के महीने में माना जाता है. IRCTC के इस Package में भी डेट ऑफ जर्नी 6 अक्‍टूबर 2022 है. 3 रात/4 दिन के इस पैकेज में आपको ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर कराया जाएगा. बोर्डिंग पूर्णा, नांदेड़, धर्माबाद, निजामाबाद, कमारेड्डी, महबूबनगर, गढ़वाल और कुर्नूल से होगी. इसमें होटल में रुकने के लिए एसी रूम, शेयरिंग में एसी व्‍हीकल की सुविधा, दर्शन के लिए स्‍पेशल एंट्री, दो ब्रेकफास्‍ट, एक लंच और एक डिनर, टूर गाइड, ट्रैवल इंश्‍योरेंस और सारे टैक्‍स वगैरह को शामिल किया गया है. 

https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.

.