अगर आप भारत के पूर्वी हिस्‍से की सैर करना चाहते हैं, वहां की खूबसूरत पहाड़ियों का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Sikkim-Whispering Mountains-The Himalayan Golden Triangle-Kalimpong-Gangtok- Darjeeling- Ex- Bhubaneshwar (SCBA51) . ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस पैकेज के जरिए आपको दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग के तमाम दार्शनिक स्‍थलों को देखने का मौका मिलेगा. अगर आप इस पैकेज में इंटरेस्‍टेड हैं, तो यहां जानिए इस पैकेज के डिटेल्‍स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सुविधाएं मिलेंगी

आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कराने वाले लोग 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच इस ट्रिप का आनंद ले सकेंगे.  टूर पैकेज पहले आओ और पहले पाओ के नियम पर आधारित होगा. पैकेज में आपको एयर टिकट, रोड ट्रांसपोर्ट, होटल में रुकने की व्‍यवस्‍था, सुबह का नाश्‍ता और रात का डिनर, ट्रैवल इंश्‍योरेंस आदि सुविधाएं मिलेंगी.आईआरसीटीसी का इस पैकेज के लिए आपको भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी होगी. फ्लाइट से आप बागडोगरा पहुंचेंगे. वहां से आपको रोड का सफर तय करके कलिम्पोंग ले जाया जाएगा.  कलिम्पोंग में लंच के बाद होटल में चेक इन करना होगा. करीब एक घंटे आराम करने के बाद वहां की तमाम जगहों पर घुमाया जाएगा. एक रात  कलिम्पोंग में ही होटल में स्‍टे करना होगा.

https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.