सस्ते में लें उत्तराखंड के पहाड़ों का मजा, IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज
अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज (irctc tour package) में आप वादियों और पहाड़ों में घूमने का मजा ले पाएंगे. ये पैकेज 8 दिन और 9 रात के लिए है.
अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज (irctc tour package) में आप वादियों और पहाड़ों में घूमने का मजा ले पाएंगे. ये पैकेज 8 दिन और 9 रात के लिए है. बता दें कि इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी. अगर आप भी ये पैकेज लेते हैं तो आपकी यात्रा 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
हैदराबाद से शुरू होगी यात्रा
IRCTC ने इस पैकेज का नाम Hill Stations of Uttarakhand रखा है. इस पैकेज में आपकी यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी और आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, मसूरी, कॉर्बेट, नैनीताल और रानीखेत जैसी सुंदर जगहों पर घूमाया जाएगा. बता दें रानीखेत बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. इसके अलावा नैनीताल की नैनी झील का नजारा भी काफी सुंदर है.
इस यात्रा में आप थर्ड एसी और स्लीपर किसी भी क्लास में अपना टिकट करा सकते हैं. आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स की बारे में बताते हैं-
थर्ड एसी क्लास के लिए पैकेज टैरिफ (3AC)-
- इस पैकेज में आपको एक व्यक्ति के लिए 30465 रुपए देने होंगे.
- इसके अलावा दो व्यक्तियों के लिए 25425 रुपए देने होंगे.
इसके अलावा स्लीपर क्लास (SL) के लिए पैकेज टैरिफ-
- स्लीपर क्लास के में एक व्यक्ति के लिए 27365 रुपए खर्च करने होंगे.
- इसके अलावा दो व्यक्तियों के लिए 22320 रुपए खर्च करने होंगे.
तेलंगाना एक्सप्रेस से करेंगे यात्रा
आपको बात दें कि आपकी यात्रा तेलंगाना एक्सप्रेस से होगी. इस ट्रेन का नंबर 12723 है. यात्री इस ट्रेन में टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 25 फरवरी को आपकी यात्रा शुरू हो जाएगी. ट्रैवल टाइम की बात करें तो आपको एक दिन और रात का समय लगेगा.
यात्रा प्लान
आपको सबसे पहले सिकंदराबाद से नई दिल्ली आना होगा. इसके बाद में नई दिल्ली से आपको मसूरी की यात्रा करनी होगी. यहां पर आपको मसूरी की फेमस जगहों पर घूमाया जाएगा. मसूरी से यात्रियों को कॉर्बेट, नैनीताल, रानीखेत की सैर कराई जाएगी. इसके बाद में वापसी के लिए आपको नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन मिल जाएगी.
पैकेज में क्या है शामिल
इस पैकेज में आपको 3Aया फिर SL से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रुपने के लिए एसी रुम की व्यवस्था होगी. साथ ही आपको एक जगह सू दूसरी जगह जाने के लिए एसी बस की सुविधा भी मिलेगी. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थलों पर बी गूमाया जाएगा. इस पैकेज में यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
होटल की पूरी जानकारी
मसूरी में आपको Hotel Evergreen/Woodville The Mall/Similar में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी. इसके अलावा Corbett में आपको Corbett Plaza/Similar में रहने होगा. साथ ही Nainital में आपको Oaktel Hotel/Kohinoor/Similar में रहने का अरेंजमेंट मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए आप irctctourism.com की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.