IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का है मन? आईआरसीटीसी के इस पैकेज के साथ करें थाईलैंड की सैर
IRCTC Tour Package: अगर आप अगस्त माह में बैंकॉक और पटाया घूमने जाना चाहते हैं, तो IRCTC का ये पैकेज आपके काम आ सकता है, आइए जानते हैं क्या है इस पैकेज में खास.
आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अपने यात्रियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में यात्री थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज की मदद से यात्रियों को एशिया के बेहद खूबसूरत देश घूमने का मौका मिलेगा. यहां यात्री बीच के नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे. अगर आप भी अगस्त के महीने में बैंकॉक और पटाया की सैर करना चाहते हैं, तो इस पैकेज से जुड़ी सभी खास डिटेल्स जान लीजिए.
ट्विटर पर दी जानकारी
IRCTC ने अपने इस पैकेज से जुड़ी सभी खास बातों की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए यूजर्स तक पहुंचाई है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने कहा कि अगर आप थाईलैंड की खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैंऔर थाई मसाज और बीच की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो इस पैकेज का लाभ उठाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जानिए पैकेज के डिटेल्स
पैकेज का नाम-Thailand Delights Ex Imphal है. इस पैकेज की अवधि 5 रात और 6 दिन की है. यहां यात्रियों के ट्रैवल का मोड फ्लाइट द्वारा रहेगा. यहां डेस्टिनेशन-इंफाल-कोलकत्ता-बैंकॉक-पटाया-बैंकॉक-कोलकत्ता है.
क्या कुछ है खास
यहां आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी. वहीं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी पैकेज में मौजूद है. सभी जगहों पर घूमने के लिए लोकल गाइड की सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही साथ यहां यात्रियों को ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.
कितना आएगा खर्च ?
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 53,781 रुपये चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 47,775 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,775 रुपये का शुल्क देना होगा.
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.