Shirdi Package: साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने का है प्लान, IRCTC का ये टूर पैकेज करेगा आपका काम आसान
IRCTC Shirdi Tour Packages: अगर आप भी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ शिरडी जाने का मन बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है.
पैकेज से जुड़ी जानकारी जानें यहां.
पैकेज से जुड़ी जानकारी जानें यहां.
IRCTC Shirdi Tour Packages: महाराष्ट्र में स्थित शिरडी(Shirdi In Maharastra) साईं बाबा के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग शिरडी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ शिरडी जाने का मन बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है.
शिरडी मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए एयरपोर्ट, ट्रेन और गाड़ी का प्रयोग करते हैं. अगर आपके पास समय का अभाव है तो आईआरसीटीसी आपके लिए ऐसा पैकेज लाया है जिसके जरिए अब महज दो दिनों के अंदर शिरडी घूमकर वापस आ सकते हैं. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान शिरडी में काफी भीड़भड़ाका देखने को मिलता है. ऐसे में यह समय यहां जाने के लिए बेस्ट समय साबित हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पैकेज से जुड़ी जानकारी जानें यहां
अगर आपका एक दिन की ट्रिप पर ही दर्शन कर वापस आने का मन है तो यह संभव है. आईआरसीटीसी का यह पैकेज एक रात दो दिन का टूर है, जो दिल्ली से शिरडी और शिरडी से दिल्ली तक का है. इस दौरान पहले दिन आपको मील में लंच और डिनर मिलेगा, वहीं टूर के दूसरे दिन ब्रेकफास्ट मिलेगा. इस टूर की तारीख है 23 अप्रैल 2022 और 14 मई 2022 है. पैकेज की कोस्ट बताई गई है 15,760 रुपये प्रति व्यक्ति बताई जा रही है.
Pay a visit to the holy shrine of Sai Baba in #Shirdi and seek divine blessings with your entire family. To book this air tour package starting at Rs. 15,760/-pp*, visit https://t.co/SWOETqxgDP. *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 4, 2022
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
धार्मिक स्थल होने के कारण यहां किसी खास मौके पर काफी भीड़ होती है. यहां ढेरो होटल और संस्थान के तरफ से कई धाम बनाए गए हैं, जहां पर एडवांस बुकिंग करवाकर ठहरा जा सकता है. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://bit.ly/382QQ2o. इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं. इसी के साथ 9717641764/9717648888 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
09:09 PM IST