साल के अंत में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक किफायती ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको राजस्थान की ट्रिप (Rajasthan tour package) कराई जाएगी. दिसंबर और जनवरी का महीना राजस्थान घूमने के लिए काफी अच्छा है. IRCTC की ओर से 7 दिन और 6 रात का टूर पैकेज निकाला गया है. इस पैकेज में आपको जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), जैसलमेर और वीकानेर के फेमस जगहों पर घुमाया जाएगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 जनवरी तक भरें डिटेल

इस टूर पैकेज के लिए आपको 15 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 के बीच अपनी सभी जरूरी डिटेल (tourismjp@irctc.com) साइट पर भरकर भेजनी होगी. इसके अलावा आप 

7728894720 इस नंबर पर व्हाट्सअप भी कर सकते हैं. 

पैकेज डीटेल्स

इस पैकेज को आईआरसीटीसी ने तीन भागों में बांट दिया है- 

1. स्टैंडर्ड क्लास

2. डीलक्स क्लास

3. लक्जरी क्लास

स्टैंडर्ड क्लास- इस क्लास में अगर आप अकेले यात्रा कर रहें हैं तो आपको 41,680 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करेंगे तो आपको प्रति व्यक्ति 21,650 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करेंगे तो आपको प्रति व्यक्ति 16,185 रुपए चुकाने होंगे.  

डीलक्स क्लास- अगर आप अकेले जा रहे हैं तो 47,395 रुपए, दो लोगों के लिए 24,815 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 18,645 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे.  

लक्जरी क्लास- अगर एक व्यक्ति जा रहा हैं तो 62,010 रुपए, दो लोग के लिए 32,245 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 24,970 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. 

रहने खाने की होगी व्यव्स्था

इस पैकेज के मुताबिक आपके खाने से लेकर रहने तक की सभी व्यवस्था IRCTC के द्वारा कराई जाएगी. आपको अपनी तरफ से रहने और खाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. 

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से किया जाएगा पिक

पहले दिन आपको जयपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप या फिर एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा, जिसके बाद में आपको होटल ले जाया जाएगा. वहां पर फ्रेश होने और डेली रूटीन के बाद आपकी पहले दिन की यात्रा शुरू हो जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अधिकारिक वेबासइट से लें अधिक जानकारी

इस यात्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप (https://www.irctctourism.com/pacakage_description) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.