IRCTC श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाया ये आकर्षक पैकेज, जानिए क्या है ऑफर
यदि आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का उपक्रम IRCTC शानदार पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत सप्ताह के सभी वर्किंग डे में यात्रा की जा सकती है.
यदि आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का उपक्रम IRCTC शानदार पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत सप्ताह के सभी वर्किंग डे में यात्रा की जा सकती है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत आपको पैकेज बुक कराने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 8.40 बजे पहुंचना होगा. यहां से यात्रियों को जम्मू रेलवे स्टेशन तक ले जाएगा जाएगा. यहां से कटरा की यात्रा पूरी करने के बाद पर्यटक आगे की चढ़ाई कर सकेंगे.
कुल चार दिनों का है टूर पैकेज
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत कुल चार दिनों का पैकेज दिया जाता है. इसमें पहले दिन यात्रियों को जम्मू राजधानी ट्रेन के 3AC क्लास में यात्रा करायी जाती है. इसके बाद दूसरे दिन यात्री सड़क के जरिए कटरा तक की यात्रा पूरी करेंगे. कटरा पहुंचने के बाद यात्रियों को होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी. यहां से यात्रियों को बाढ़गंगा पर छोड़ दिया जाएगा जहां से श्रद्धालू आगे की चढ़ाई कर सकेंगे. शाम तक यात्रियों को लौट कर वापस होटल आना होगा.
जम्मू में स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा
रात में यहां आराम करने के आद अगले दिन नाश्ता करने के बाद यात्रियों को जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा. यहां यात्रियों को स्थानीय मंदिर और अन्य दृश्य दिखाए जाएंगे. इसके बाद यात्री जम्मू राजधानी से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएएंगे.
यह होगा शुल्क
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यस्क व्यक्ति को 7535 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 6010 रुपये शुल्क देना होगा. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 5845 रुपये शुल्क लगेगा. यदि 05 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लिया जाता है तो उसके लिए 4995 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बिना बेड के बच्चे के लिए 4385 रुपये शुल्क देना होगा.